पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान के घर की तरफ किया था कूच
-पुलिस ने रोका तो सिख संगठन ने सड़क पर बैठ कर शुरू कर दिया पाठ
रागा न्यूज़, चंड़ीगढ़।
चंडीगढ़-मोहाली बॉर्डर पर शनिवार को भी माहौल तनावपूर्ण रहा।
हालांकि बॉर्डर पर चंड़ीगढ़ पुलिस और मोहाली पुलिस पूरी तरह सतर्क नज़र आई।
शनिवार को एक फिर सिख संगठनों के 31 मेंबरों के जत्थे ने चंडीगढ़ में घुसने की कोशिश की । उन्होंने पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान के घर की तरफ कूच किया था। जिन्हें पुलिस ने रोक लिया है। जिसके बाद सिख संगठन वहीं सड़क पर बैठ गए और पाठ शुरू कर दिया।
पाठ समाप्त होने के बाद जत्थे ने चंडीगढ़ जाने की रखी मांग, लेकिन उन्हें अनुमति नहीं मिली। इसके बाद जत्था दोबारा पाठ करने बैठ गया । लगभग आधा घंटा पाठ करने के बाद
हाथ में तलवारें, गंडासे और भाला लिए निहंग सिखों ने बैरिगेटिंग के पीछे से खालिस्तान जिंदाबाद और बंदी सिंह रिहा करो के नारे लगाए।
वहीं चंडीगढ़-मोहाली बॉर्डर पर 8 फरवरी को बंदी सिखों की रिहाई के दौरान जिन प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर हमला किया था उनकी तस्वीरें पुति ... ने पब्लिक की हैं। पुलिस ने हमला की तस्वीरें जारी करते हुए इनकी जानकारी देने को कहा है। बता दें कि सेक्टर 36 थाना पुलिस ने घट. (१) को लेकर हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया था। पुलिस ने कहा है कि इन आरोपियों की जानकारी ईमेल firno .63@gmail.com या वॉट्सऐप नंबर 98759-84001 पर दी जा सकती है। वहीं पुलिस ने कहा है कि सूचना देने वाले को 10 हजार रुपए का इनाम भी दिया जाएगा। सचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।