मौसम विभाग ने जारी की है ये चेतावनी, जानिए आज और कल कैसा रहेगा मौसम?

मौसम में उतार-चढ़ाव जारी है। पहाड़ों में हो रही बर्फबारी का असर अब मैदानी भागों में भी दिखाई देगा। आज और कल के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि ठंड थोड़ी बढ़ सकती है लेकिन 14 फरवरी से तापमान फिर से बढ़ने लगेगा।

मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है। पिछले कुछ दिनों से जहां दिल्ली-यूपी-बिहार सहित मैदानी राज्यों में सुबह -शाम हल्की ठंड के बाद दिन चढ़ने के साथ ही गर्मी का एहसास हो रहा था, वहीं आज मौसम में बदलाव दिख रहा है। पहाड़ों में पिछले दो दिनों से हो रही लगातार बर्फबारी की वजह से मैदानी राज्यों में भी ठंड बढ़ सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर पश्चिम भारत में पश्चिमी विक्षोभ के फिर से सक्रिय होने की वजह से मौसम में तेजी से बदलाव देखने को मिला है, लेकिन पश्चिमी विक्षोभ अब पूर्व की ओर बढ़ रहा है। जिसकी वजह से एक बार फिर कई राज्यों के तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है। आज और कल इसके प्रभाव की वजह से उत्तर पश्चिम भारत के कई राज्यों में ठंड बढ़ेगी।