हिमाचल प्रदेश सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा सोमवार से वर्तमान प्रदेश सरकार
की जनकल्याणकारी योजनाओं व कार्यक्रमों को जनता तक पहुंचाने के उद्देश्य से एक प्रदेशव्यापी जनजागरूकता अभियान की शुरुआत हुई जिसके तहत कुल्लू जिला के नग्गर विकास खंड के नगर व कटराईं में मन्नत कला मंच के कलाकारों द्वारा फोक मीडिया गानों व लघु नाटको के माध्यम से मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुख्खू के नेतृत्व वाली वर्तमान प्रदेश सरकार द्वारा जनहित लिए गए निर्णय व जनकल्याणकारी योजनाओं व कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
मंच के कलाकारों में नवनीत भारद्वाज, ख़ूबराम,मानचंद,गोपाल,अशोक,हीरालाल,आशा शर्मा, चंपा, मोनिका आदि ने कुल्लवी नाटीओं के माध्यम से लोगों का मनोरंजन किया व साथ ही नाटक,’विकास गंगा’ के माध्यम से पुरानी पेंशन की बहाली ,मुख्यमंत्री सुखाश्रय योजना,वृदाश्रम में रहने वालों हेतु त्यौहार अनुदान योजना, के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत नगर के प्रधान प्रदीप कुमार व ग्राम पंचायत कटराई की प्रधान गीता देवी सहित महिला एवं युवक मंडलों के सदस्यों व अन्य ग्रामीणों ने भाग लिया।