चंडीगढ़ हिंदू पर्व महा सभा की बैठक में निर्णय

श्री सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 32 प्रबंधन महाशिवरात्रि पर 16 फरवरी निकलेगा
शोभायात्रा


रागा न्यूज़, चंडीगढ़
। हिंदू पर्व महासभा चंडीगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक श्री सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 32 डी में बी पी अरोड़ा की अध्यक्षता में हुई।

बैठक में महासचिव कमलेश चंद्र सूरी ने सभा को अवगत कराया की महाशिवरात्रि की शोभायात्रा जो कि 16 फरवरी 2023 को है की सारी तैयारियां संपूर्ण रूप से पूरी कर ली गई है, सूरी जी ने बताया कि शोभायात्रा का शहर में विभिन्न विभिन्न सथानो और धार्मिक संस्थाओं द्वारा धूमधाम से स्वागत किया जाएगा। इसी मौके पर सभा के कमांडर अनुज कुमार सहगल ने बताया कि शोभायात्रा 16 फरवरी 2023 दिन वीरवार समय 1:00 बजे श्रीराम मंदिर सेक्टर 47 डी चंडीगढ़ से आरंभ होकर अय्यप्पा मंदिर सेक्टर 47 सी, मार्केट सेक्टर 47 सी एव डी, सेक्टर 31/32 की मुख्य सड़क से श्री जगन्नाथ मंदिर सेक्टर 31, श्री माता चिंतपूर्णी मंदिर सेक्टर 32सी, श्री सत्यनारायण मंदिर सेक्टर 32 सी, मार्केट सेक्टर 32 सी, श्री सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 32 डी, श्री बाल्मीकि आश्रम एवं मार्केट सेक्टर 32 डी, श्री शिव मंदिर एवं मार्केट सेक्टर 33, श्री ब्रह्मकुमारी आश्रम सेक्टर 33, मार्केट सेक्टर 34, श्री राधा माधव मंदिर सेक्टर 34, गुरुद्वारा साहिब सेक्टर 34, श्री रामेश्वर राम मंदिर सेक्टर 35, मार्केट सेक्टर 35 सी एव डी, मार्केट सेक्टर 36 डी से होते हुए श्री सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 37 सी में विश्राम लेगी। सभी प्रमुख प्रेमियों, धार्मिक संस्थाओं एवं सेक्टर मार्केटो से निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में शोभायात्रा में शामिल होकर इसे सफल बनाएं एव भगवान शिव भोले बाबा का आशीर्वाद प्राप्त करें। इस मौके पर वाई के सरना, एल सी बजाज, अजय कौशिक अनुज कुमार सहगल, रतनलाल, जितेंद्र दलाल, एसएन शर्मा, संजय कुमार, प्रेम शम्मी, लक्ष्मीनारायण सिंघल, वेद प्रकाश, इंद्रजीत शर्मा, डॉक्टर केवल कृष्ण, राजिंदर गुप्ता, रमेश बजाज, जी के गिरधर, सुदर्शन बजाज, मोहनलाल गॉड, अतुल, अश्वनी ऋषि, अवधेश एवं अनेक मंदिरों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।