पंचकूला – कॉलेज में महिला सुरक्षा की दी गई जानकारी

पंचकूला :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त श्री सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में जिला पंचकूला में महिलाओ की सुऱक्षा के तहत महिलाओ को समय-समय पर महिला विरुद्व अपराधो बारें जागरुक कार्यक्रम आयोजित करके जागरुक किया जा रहा है

इसी अभियान के तहत लगातार कार्रवाई करते हुए आज सोमवार को गर्वमेन्ट कॉलेज सेक्टर 14 पंचकूला में महिला थाना प्रभारी निरिक्षक नेहा चौहान नें कॉलेज छात्राओ को जागरुकता का सदेंश देते हुए कहा कि वर्तमान परिस्थिति में महिलाओं का जागरूक होना अत्यंत आवश्यक है इसके साथ ही महिला थाना प्रभारी नें कहा किसी भी महिला को पुलिस सबंधी किसी भी समस्या हेतु वह महिला स्पेशल हेल्पलाइन 1091 दुर्गा शक्ति एप के माध्यम से सुचित कर सकती है तुरत एक कॉल के बाद पुलिस तुरंत आपकी सेवा में हाजिर होगी । इसलिए महिलाएं बेझिझक 1091 नंबर का प्रयोग करें । इसके साथ ही महिला थाना प्रभारी नें कहा कि आज के इस डिजिटल युग महिलाओ की सुरक्षा हेतु एंडरॉयड महिला दुर्गा शक्ति एप बनाई गई है

और महिलाए अपनें मोबाइल में दुर्गा शक्ति एप का इन्सटाल करके रखें अगर किसी प्रकार कोई समस्या है तुरन्त एप के अन्दर दिए गये रेड बटन पर क्लिक करें बिना कॉल मिलाएं तुरन्त आपकी सेवा के लिए पुलिस हाजिर होगी । इस दौरान कॉलेज में छात्राओ को दुर्गा शक्ति एप का प्रयोग व इन्सटाल करनें हेतु जानकारी दी गई ।