पंचकूला DCने जिला सड़क सुरक्षा समिति तथा सुरक्षित स्कूल वाहन पाॅलिसी की समीक्षा बैठक

पंचकूला DCने जिला सड़क सुरक्षा समिति तथा सुरक्षित स्कूल वाहन पाॅलिसी की समीक्षा बैठक

पंचकूला -की करी अध्यक्षता शिक्षा विभाग को निजी स्कूलों के ड्राईवर व कन्डेक्टर की वर्कशाॅप आयोजित करने के दिये निर्देश

छात्रों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए स्कूलों में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम करें आयोजित

DCपंचकूला : डीसी महावीर कौशिक ने आज लघु सचिवालय के सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति तथा सुरक्षित स्कूल वाहन पाॅलिसी के तहत आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।

उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को सभी निजी स्कूलों के ड्राईवर व कन्डेक्टर की वर्कशाॅप आयोजित करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त वर्षा खनगवाल भी उपस्थित थी। सचिव आरटीए एवं आईएफएस हैरतजीत कौर ने सभी विभागों की प्रगति रिपोर्ट उपायुक्त के समक्ष बारी-बारी से प्रस्तुत की। उपायुक्त ने सड़क निर्माण एजंसियों- लोक निर्माण विभाग, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, नगर निगम, हरियाणा राज्य औद्योगिक आधारभूत संरचना विकास निगम, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड तथा राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को संबंधित अधिकारियों की सड़क सुरक्षा से संबंधित ट्रेनिंग करवाने के निर्देश दिये। उपायुक्त ने अधिकारियों को चेताते हुये कहा कि सभी विभागों के अधिकारी अपने कार्यों को जल्दी ही पूरा करें और जिन विभागों ने अपने कार्य को पूरा कर लिया है, वे उसकी प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाशत नही की जायेगी। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी संबंधित विभाग जल्द से जल्द सड़क सुरक्षा ऑडिट करवाएं तथा ऑडिट करवाते समय सड़क सुरक्षा समिति के गैर सरकारी सदस्यों के साथ समन्वय स्थापित करें ताकि सत्यापित आॅडिट रिपोर्ट तैयार कर उस पर कार्य किया जा सके। उपायुक्त ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को एक्सीडेंट प्रोन एरिया में अपना कार्य जल्द से जल्द पूरा करने व टूटे हुए अपरेटस को ठीक करने के निर्देश दिये।

उपायुक्त ने नगर निगम के अधिकारियों को सड़क किनारे लगे वृक्षों की छटाई करने व इस दिशा में की गई कार्रवाई की रिपोर्ट भिजवाने के निर्देश दिये। उन्होंने ट्रैफिक पुलिस विभाग को निर्देश दिये कि निजी स्कूलों की बसें यदि स्कूलों की पार्किंग या अन्य पार्किंगों में न खड़ी होने की बजाए अन्य स्थानों पर खड़ी हों तो उनके चालान किए जाएं ताकि यातायात को सुगम बनाया जा सके। इसके साथ ही आरटीए द्वारा इंपाउंड किए गए वाहनों को संबंधित क्षेत्र के थाना तथा हरियाणा रोडवेज़ की पुरानी वर्कशाॅप में खड़ा करवाया जाए। उन्होंने निर्देश दिये कि राजकीय महाविद्यालय कालका के बाहर काॅलेज की छुट्टी के समय यातायात पुलिस की तैनाती की जाए और सड़क पर स्पीड ब्रेकर लगवाया जाए ताकि आने वाले वाहनों की स्पीड जीरो के हो और विद्यार्थियों को सड़क पार करने में किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े। उन्होंने नगर निगम के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि शहर में घूमने वाले आवारा पशुओं को पकड़ कर उचित स्थान पर छोड़ें ताकि आवारा पशुओं के कारण होने वाले सड़क हादसों पर अंकुश लगाया जा सके। उन्होंने कहा कि हर माह पकड़े गए पशुओं की रिपोर्ट तैयार कर जिला सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक में प्रस्तुत करें। उपायुक्त ने सचिव आरटीए को निर्देश दिये कि स्कूल की बसों पर आरटीए कार्यालय का लैंडलाईन नंबर भी अंकित करवाएं ताकि स्कूल बस चालक द्वारा किसी भी प्रकार की कोताही बरते जाने की सूचना उन्हें दी जा सके। उन्होंने कहा कि स्कूल बसों की गाईडलाईन के अनुसार चैकिंग करें, कोई भी कमी पाए जाने पर उनके चालान किए जाएं।

इसके साथ ही उन्होंने निर्देश दिये कि सभी स्कूलों को पत्र जारी कर निर्देश दिये जाएं कि वे अपने स्कूलों की बसों को स्कूल परिसरों में पार्क करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति स्कूली बच्चों को जागरूक करने के लिए स्कूलों के जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएं। उपायुक्त ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अपनी एक्शन टेकन रिपोर्ट समय पर आरटीए कार्यालय में प्रस्तुत करें। एसीपी ट्रैफिक श्रीमती ममता सौदा ने बताया कि जिला पंचकूला में साल 2022 में 75911 चालान किए गए और सीसीटीवी के माध्यम से 19424 चालान किए गए।

इस अवसर पर एसडीएम कालका रूचि सिंह बेदी, जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, ट्रैफिक मैनेजर व्यौम शर्मा, एचएसवीपी के कार्यकारी अभियंता एनके पायल, लोक निर्माण विभाग के एसडीओ अनिल कंबोज, रेड क्राॅस शाखा की सचिव सविता अग्रवाल, एटीपी पंचकूला अशोक कुमार, आरएसओ नरेन्द्र सिंह, कुलदीप सिंह, नरेन्द्र जैन और कृष्ण गोयल सहित अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।