शिमला के नए गवर्नर शिव प्रताप शुक्ला 18 फरवरी को शपथ लेंगे।
उनका शपथ ग्रहण समारोह दोपहर बाद 2 बजे राजभवन में होगा। गवर्नर हाउस में हिमाचल हाईकोर्ट की एक्टिंग चीफ जस्टिस सबीना नए राज्यपाल को शपथ दिलाएंगी।सरकार ने नए राज्यपाल के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां शुरू कर दी हैं।
राज्यपाल की शपथ से 2 दिन पहले मौजूदा गवर्नर राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर कल शिमला पहुंचेंगे। परसो वे बिहार के लिए रवाना होंगे। वह 17 फरवरी को बिहार के राज्यपाल के तौर पर शपथ लेंगे।राज्य के नए गवर्नर शिव प्रताप शुक्ला 17 फरवरी को शिमला पहुंचेंगे। शिव प्रताप शुक्ला राज्यसभा सांसद हैं। मूल रूप से वह उत्तर प्रदेश (UP) के रहने वाले हैं। उन्होंने ABVP से जुड़ने के बाद छात्र राजनीति शुरू की। साल 1989 में उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव लड़ा।
शिव प्रताप शुक्ला 4 बार 1989, 1991, 1993 और 1996 में विधानसभा सदस्य चुने गए। इस दौरान वह उत्तर प्रदेश में मंत्री भी रहे। उन्होंने 1989 में चुनाव लड़ा और कांग्रेस के सुनील शास्त्री को हराकर पहली बार उत्तर प्रदेश विधान सभा के सदस्य चुने गए। अब उन्हें हिमाचल के राज्यपाल की जिम्मेदारी सौंपी गई है।