तीन दिनों से जिला अदालत में हड़ताल पर बैठे वकील आज लौटेंगे कामकाज पर



रागा न्यूज़, चंडीगढ़ – पिछले तीन दिनों से सेक्टर-43 स्थित जिला अदालत में
हड़ताल पर बैठे वकील
गुरुवार को काम पर लौटेंगे। इस माम्मले में
एडवोकेट अमर सिंह चहल और दिलशेर सिंह जंडियाला का नाम FIR से नाम कटवाने को लेकर
बुधवार को वकीलों के प्रतिनिधिमंडल ने गृह सचिव और एसएसपी से मुलाकात की। जहां पर
अधिकारियों ने वकीलों को निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया। इसके बाद बार एसोसिएशन ने फैसला लिया की वह गुरुवार को हड़ताल खत्म कर कामकाज पर लौटेंगे। वकील गुरुवार को लॉयर चैंबर्स के बाहर शांतिपूर्ण प्रदर्शन करेंगे लेकिन कामकाज जारी रहेगा।


उल्लेखनीय हैं कि चंडीगढ़-मोहाली सीमा पर सिख बंदियों की रिहाई की मांग को लेकर आठ फरवरी को कौमी इंसाफ मोर्चा और पुलिस के बीच झड़प हुई थी। इस मामले में पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। इसमें एडवोकेट अमर सिंह चहल और दिलशेर सिंह जंडियाला का नाम भी शामिल है। जिला बार एसोसिएशन की मांग है कि एफआईआर में दर्ज दोनों वकीलों का नाम हटाया जाए।
वकीलों की तीन दिनों की हड़ताल से अदालत का कामकाज प्रभावित रहा। लगभग छह हजार के करीब केसों की सुनवाई प्रभावित हुई। अदालत में कामकाज के सिलसिले से आए लोग खासा परेशान दिखे, जिनको अब दोबारा नई तारीख पर अदालत में आना पड़ेगा। वकीलों की हड़ताल के दौरान कोर्ट रूम और वकीलों के चैंबर्स के बीच बने गेट पर ताला लगाया गया था ताकि कोई भी वकील कोर्ट रूम में न जा सके।