ट्रैफिक पुलिस नें 227 वाहनों के काटे चालान

पंचकूला/16 फरवरी :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिहं के मार्गदर्शन में एसीपी ट्रैफिक ममता सौदा के नेतृत्व मे जिला में ट्रैफिक नियमों की पालना हेतु समय –समय पर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित करके ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरुक किया जा रहा है

परन्तु इसके बावजूद ट्रैफिक पुलिस द्वारा नाकांबदी व सीसीटीवी कैंमरो की मदद से बीते दिन ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करनें वालें 227 वाहन चालको के चालान काटे गये इनमें से 78 चालान सीसीटीवी कैमरो की मदद से और 145 वाहनों के चालान नाकाबंदी करते हुए चालान काटे गये । ट्रैफिक पुलिस नें 64 बिना हेल्मट वाहन चालको के, 21 गल्त रास्तो को प्रयोग,12 बिना सीट बैल्ट ,22 बिना पैर्टन नम्बर प्लेट तथा 94 गल्त जगह पर वाहन पार्किग करनें वाले वाहनों पर जुर्माना लगाया गया ।

एसीपी ट्रैफिक ममता सौदा नें बताया कि ट्रैफिक पुलिस द्वारा जगह-जगह पर नाकाबंदी करके ट्रैफिक नियमों की लापरवाही करनें वाहन चालको पर जुर्माना किया जा रहा है क्योकि कुछ वाहन चालक लापरवाही करते हुए गल्त जगहो पर वाहनों को पार्क करते और गल्त रास्तो का प्रयोग करते है ऐसे में गल्त जगह पर वाहन पार्क करनें और गल्त रास्तो का प्रयोग करते समय आगें सामनें से एकदम वाहन आनें से सडक दुर्घटना की सम्भावना ज्यादा रहती है इसमें एक व्यकित लापरवाही से नुक्सान एक से ज्यादा को भुगतना पडता है । एसीपी ट्रैफिक नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि ट्रैफिक नियमों के प्रति बेपरवाह ना बनें और अपनी और दुसरो की जिन्दगी को जोखिम में मत डालें और ट्रैफिक नियमों की पालना करके खुद को सुरक्षित रखे और पुलिस का सहयोग करें ।