होमगार्ड कर्मियों की ड्यूटी के दौरान मौत पर परिजनों ने की नौकरी की मांग


पंजाब होमगार्ड मृतक परिवार सदस्य यूनियन ने मुख्यमंत्री से मुलाकात का समय मांगा


मोहाली, 17 फरवरी (): पंजाब में ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले होमगार्ड कर्मचारियों के परिजनों ने तरस के आधार पर सरकार से नौकरी की मांग की है। आज यहां मोहाली प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता के दौरान प्रदेश अध्यक्ष हरजिंदर सिंह, उपाध्यक्ष गुरप्रीत सिंह, प्रेस सचिव अमरजीत सिंह, कोषाध्यक्ष अमनदीप सिंह ने कहा कि हमारे पिता की ड्यूटी के दौरान मौत हो गई। उन्होंने कहा कि पंजाब होमगार्ड में ड्यूटी के दौरान वर्ष 2007 के बाद से 2022 तक उनके परिवार के सदस्यों को पंजाब सरकार द्वारा तरस के आधार पर नौकरी दी गई थी, लेकिन वर्ष 2007 से पहले परिवार के किसी भी सदस्य को तरस के आधार पर नौकरी नहीं दी गई और न ही मृतक परिवार को सहयोग के लिए पेंशन जैसी सुविधा दी गई। उन्होंने कहा कि हमारे पिता सहाबान ने आतंकवाद के समय में पूरी ईमानदारी और कर्मठता से अपने कर्तव्यों का पालन किया था और उनके बाद पंजाब सरकार द्वारा परिवार के सदस्यों को कोई लाभ या आर्थिक सहायता नहीं दी गई।


उन्होंने कहा कि हम लंबे समय से सरकार से मांग कर रहे हैं लेकिन किसी ने हमारी मांग पर ध्यान नहीं दिया
। उन्होंने कहा कि हम वर्तमान सरकार के माननीय विधायक हैं और हमने इस संबंध में मंत्रियों को एक मांग पत्र भी दिया है। इसके अलावा हमने शीर्ष पुलिस अधिकारी (डीजीपी पंजाब (होमगार्ड्स)) को एक पत्र दिया है। नेताओं ने कहा कि हमने मुख्यमंत्री के ओएसडी के माध्यम से मुख्यमंत्री को मांग पत्र दिया था. उन्होंने यह भी कहा कि हमने मुख्यमंत्री से मिलने का समय मांगा था लेकिन अभी तक न तो हमारी मांग मानी गई और न ही हमें मुख्यमंत्री से मिलने का समय मिला। उनकी मांग थी कि तरस के आधार पर उन्हें नौकरी दी जाए और अन्य जरूरी सुविधाएं भी मुहैया कराई जाएं।
उन्होंने यह भी कहा कि अगर 20 दिन में उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो वे परिवार समेत भूख हड़ताल पर बैठेंगे। इस मौके पर बिक्की राम, दिलबाग सिंह आदि भी मौजूद रहे।