नेशनल गोल्ड मेडल विनर महिला खिलाड़ीकी संदिग्ध परिस्थिति में मौतपरिजनो ने सुसराल पक्ष पर लगाया आरोपपति गिरफ्तार

रागा न्यूज़,चंड़ीगढ़ नेशनल गोल्ड मेडल विनर महिला खिलाड़ी ने शुक्रवार रात नयागांव के दशमेश नगर स्थित अपने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान भावना (27) के रूप में हुई। ससुराल वालों ने आत्महत्या की बात छुपाते हुए महिला खिलाड़ी के परिजनों को हार्ट अटैक से मौत की बात कही।

मौके पर पहुंचे खिलाड़ी के पिता प्रकाश चंद्र ने दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत दी कि पति और ससुराल वालों के उकासाने पर बेटी ने आत्महत्या की है। पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति सचिन चहल निवासी जींद (हरियाणा) के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को शनिवार को अदालत में पेश किया गया जहां से उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, महिला खिलाड़ी का पति सचिन चहल पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ में इतिहास विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर है। भावना की शादी उससे नवंबर 2022 में हुई थी। आरोप के मुताबिक, सचिन शादी से खुश नहीं था। शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष दहेज में कार और चंडीगढ़ में फ्लैट दिलवाने का दबाव बना रहा था। प्रकाश चंद्र ने बताया कि उनकी बेटी जब भी अपनी मां से बात करती थी तो बताती थी कि सचिन उससे छोटी-छोटी बातों पर लड़ाई-झगड़ा और मारपीट करता है। 13 फरवरी को भावना की अपनी छोटी बहन से बात हुई थी तो उसने बताया था कि उसकी सास और ननद उसको ताने मारते हैं। 17 फरवरी की रात करीब साढ़े आठ बजे सचिन का फोन आया कि भावना दरवाजा नहीं खोल रही। इसके बाद किसी तरह दरवाजा खोला गया तो देखा कि भावना बिस्तर पर मृत पड़ी है। सचिन ने बताया कि उसको लगता है कि भावना को हार्ट अटैक आया है लेकिन जब प्रकाश चंद्र मौके पर पहुंचे तो पता लगा कि हार्ट अटैक नहीं आया बेटी ने आत्महत्या की है।