रागा न्यूज़, पंचकूला।स्वास्थ्य विभाग पंचकूला की ओर से सकेतड़ी में निरोगी जांच कैंप का आयोजन किया गया। इस कैम्प कीशुरुआत वार्ड नंबर 1 के पार्षद नरेंद्र लबाना एवं भाजपा नेता अंकित शर्मा ने की। निरोगी जांच केंद्र में शुगर, बीपी, दांत, रक्त, एवं शरीर की लगभग सभी बीमारियों की मेडिकल ऑफ्फिसर इंचार्ज डॉ लक्ष्मी सीएचओ सकेतड़ी कोमल ,एएनएम नवजोत कौर ,एमपीएचडब्ल्यू कृष्ण कुमार सेंटर की सभी आशा वर्करों ने जांच की। वही इसके साथ ही इस मौके पर प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तह और मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार की निरोगी हरियाणा योजना के तहत सभी बीपीएल परिवारों के (जिनकी आए 120000 तक है)
उनके आयुष्मान कार्ड एवं चिरायु कार्ड बनाए गए। इस जांच शिविर में 172 लोगों ने जांच कराई और 149 खून के नमूने हुए। इस बारे में पार्षद नरेंद्र लबाना ने कहा कि वार्ड के सभी बीपीएल परिवारों का आयुष्मान कार्ड चिरायु कार्ड बनवाए जाएंगे। इसके साथ ही भाजपा नेता अंकित शर्मा ने बताया जब तक गांव के सभी नागरिकों के निरोगी हरियाणा के तहत जांच पूरी नहीं होगी जब तक इन शिविरों का आयोजन होता रहेगा।