पंचकूला, 2 जनवरीहरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने आज हूडा फील्ड होस्टल सेक्टर 6 पंचकूला में लगाए गए जनता दरबार में लोगों की समस्याएं सुनी। दरबार में अधिकतर समस्याएं गांवों से जुड़ी थी। जनता दरबार में माइनिंग के दौरान पेड़ों को काटने, सीएचसी केंद्रों पर डिप्लॉय बोर्ड लगाने के अलावा एक साइबर मामले और अनुबंध कर्मियों की ठेकेदार द्वारा की जा रही नियुक्ति के मामलों की शिकायतें सुनी। ज्ञान चंद गुप्ता ने बताया कि बरवाला में कई जा रही माइनिंग के दौरान पेड़ काट दिए। जिसकी जांच की जाएगी। ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि वे मुख्यमंत्री तक संबधित शीकयतों को पहुंचाएंगे।साथ ही सम्बंधित विभागों की शिकायतें पहुंचा कर उनपर कार्रवाई करने के निर्देश देंगे। विस स्पीकर के जनता दरबार में दोपहर तक आई अधिकतर शिकायतों का मौके पर निपटान किया।दरबार मेंबआए पंचों व सरपंचों से मुलाकात के दौरान सरकार द्वारा पंचायतों को दी जा रही राशि को विकास के कार्यों पर खर्च करने के संबंध में जानकारी दी। साथ ही पंचों व सरपंचों को निर्देश दिए कि वे इस राशि का उचित लाभ उठाकर गांव का विकास करें।फोटोपंचकूला में विस स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता जनता दरबार में लोगों की शिकायतें लेते हुए