बिहार में सत्ता पर काबिज आरजेडी-जेडीयू गठबंधन में उथल-पुथल के बाद सियासी गलियारों में इसके टूटने की संभावना जताई जा रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ आरजेडी (RJD) विधायक सुधाकर सिंह (Sudhakar Singh) की तरफ से लगातार की जा रही आपत्तिजनक टिप्पणियों के बाद जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा ने आपत्ति जताई है. दरअसल, पिछले कई दिनों से सुधाकर सिंह सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ एक के बाद एक, विवादित बयान दे रहे हैं, लेकिन पार्टी की तरफ से उन पर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई है. आरजेडी ने कार्रवाई करने की जगह अपनी सफाई में कहा कि ये सुधाकर सिंह के निजी बयान हैं, जिनका पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है. हालांकि, जेडीयू को इस बात का बुरा लग गया. पार्टी के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार उनके भाई की तरह हैं और उनके खिलाफ कोई गाली देगा और विवादित बातें कहेगा तो उनका चुप रहना मुश्किल है. कुशवाहा ने कहा कि राजनीति, गठबंधन या इससे अलग, किसी भी व्यक्ति के लिए ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करना उचित नहीं है जैसा सुधाकर सिंह ने नीतीश कुमार के लिए किया है. ‘पार्टी टूटने के डर से क्या मुंह बंद कर लूं?’उन्होंने कहा कि इसकी इजाजत नहीं दी जा सकती. उन्होंने कहा कि सुधाकर सिंह का बयान ऐसे नेता के लिए आया है जिसे बिहार की जनता नें प्यार देकर मुख्यमंत्री बनाया है. इस बयानबाजी से क्या गठबंधन को नुकसान पहुंच सकता है? इस सवाल पर कुशवाहा ने कहा कि मुझे नहीं पता कि क्या होगा, लेकिन गठबंधन के टूटने की चिंता में मैं इस पर अपना मुंह बंद कर लूं तो ये अपने अंदर की आत्मा को दबाने के बराबर होगा. उन्होंने कहा कि सुधाकर सिंह के बयानों से तो दुख हुआ ही, लेकिन उससे भी ज्यादा दुख इस बात से हुआ कि आरजेडी ने इतना कहकर पल्ला झाड़ लिया कि ये उनका निजी मामला है, इसका पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने कहा कि इस मसले पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को कार्रवाई करनी चाहिए.क्या बोले थे सुधाकर सिंह?आरजेडी नेता सुधाकर सिंह लगातार नीतीश कुमार पर हमलावर हैं. उन्होंने हाल ही में कैमूर की जनसभा में कहा, ‘नीतीश कुमार 350 करोड़ के विमान में घूमना चाहते हैं और बिहार के स्पेशल स्टेटस के लिए कटोरा लेकर दिल्ली पहुंच जाते हैं. ऐसा भिखमंगा कभी नहीं देखा. ये शर्म घोलकर पी गए हैं.’ उनके इस बयान के बाद बिहार की सियासत में उबाल आ गया और दोनों पार्टियों के नेताओं ने एक-दूसरे पर वार-पलटवार करना शुरू कर दिया. अब इस बात की संभावना जताई जा रही है कि कहीं सुधाकर सिंह के ये बेबाक बोल गठबंधन के गले की हड्डी न बन जाए.