पहली बार तापमान गिरकर 4.4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा

दिल्ली-एनसीआरभारतराज्यछत्तीसगढ़विश्वमनोरंजनवीडियोखेलधर्म-अध्यात्मविज्ञानप्रौद्योगिकीCG-DPREPaperCOVID-19व्यापारजरा हटकेलाइफ स्टाइलसम्पादकीयPhoto Stories BREAKING कांकेर: जिले में टीबी एवं कुष्ठ खोज अभियान प्रारंभपहली बार तापमान गिरकर 4.4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचाएरागड्डा में 70 वर्षीय महिला ने मेट्रो रेल से छलांग लगा दीपरिवार ने एफआईआर में ‘फूड पॉइजनिंग’ शब्द न लिखने पर पुलिस को लगाई फटकारसोमीरेड्डी चंद्रमोहन रेड्डी कहते हैं, यह लोकतंत्र नहीं तानाशाही हैजर्मनी WW-2 क्षतिपूर्ति वार्ता के लिए तैयार नहीं, पोलैंड की $1.3 ट्रिलियन की मांग को अस्वीकार करताCovid-19: भारत में दम तोड़ने की कगार पर कोरोना, 24 घंटे में आए 175 नए केसउपयोगकर्ताओं को ट्र 5जी अनुभव देने के लिए रिलायंस जीओ ने मोटोरोला के साथ साझेदारी की’फ्री स्टे डिमांड’ के लिए सूप में दक्षिण कोरियाई व्लॉगर2019 में नयना सूर्या की रहस्यमय मौत की फिर से जांच करेंगे नए पुलिस आयुक्त Home/दिल्ली-एनसीआर/पहली बार तापमान गिरकर… दिल्ली-एनसीआर पहली बार तापमान गिरकर 4.4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा Admin44 Jan 2023 2:28 PM x नई दिल्ली। दिल्ली में बुधवार को सुबह इस मौसम का सबसे कम न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि घने कोहरे के कारण दृश्यता 200 मीटर रह गई, जिससे सड़क और रेल परिवहन प्रभावित हुआ है। रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया कि कोहरे के कारण दिल्ली आने वाली कम से कम 19 ट्रेन डेढ़ घंटे से साढ़े चार घंटे तक देरी से चल रही हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने उपग्रह के जरिये ली गई तस्वीरें साझा की हैं, जिनमें भारत में गंगा के मैदानी क्षेत्रों व उससे लगते मध्य तथा पूर्वी भाग में कोहरे की मोटी परत दिख रही है। आईएमडी के एक अधिकारी ने कहा कि गंगा के मैदानी क्षेत्रों में कोहरे की मोटी चादर छाई हुई है। इसके अगले दो-तीन दिनों तक रहने की संभावना है और उसके बाद धीरे-धीरे कम होगी। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर स्थित पालम वेधशाला ने बुधवार को सुबह साढ़े पांच बजे दृश्यता 200 मीटर दर्ज की।

दिल्ली में मंगलवार को लोधी रोड, पालम, जफरपुर और मयूर विहार समेत कई स्थानों पर अधिकतम तापमान में सामान्य से पांच अंकों की गिरावट के साथ सर्द दिन दर्ज किया गया। आईएमडी के अनुसार, न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने पर शीत लहर की घोषणा की जाती है। शीतलहर की घोषणा तब भी की जाती है जब न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस या उससे कम हो और सामान्य से 4.5 डिग्री कम हो। न्यूनतम तापमान के दो डिग्री सेल्सियस रहने या सामान्य से 6.4 डिग्री सेल्सियस से कम रहने पर ‘भीषण’ शीतलहर की घोषणा की जाती है। एक ‘शीत दिवस’ तब होता है जब न्यूनतम तापमान सामान्य से 10 डिग्री सेल्सियस से कम या उसके बराबर होता है और अधिकतम तापमान सामान्य से कम से कम 4.5 डिग्री सेल्सियस कम होता है। एक ‘गंभीर ठंडा दिन’ तब होता है, जब अधिकतम तापमान सामान्य से 6.5 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक कम होता है। आईएमडी ने उत्तर-पश्चिमी भारत में अगले चार-पांच दिन तक घने से बहुत घना कोहरा और सर्द दिन होने की संभावना जताई है। इसके अनुसार, उत्तर-पश्चिमी भारत में अगले दो दिन तक शीत लहर जारी रह सकती है और उसके बाद यह और बढ़ सकती है।