श्रद्धा हत्याकांड में आफताब ने अपनी गर्लफ्रेंड के शव के कई टुकड़े कर दिए थे. उन्हें जंगल में अलग-अलग जगह फेंका गया था. उसे पूरी उम्मीद थी कि ऐसा कर वो सभी सबूतों को मिटा देगा और कभी भी कानून के हत्थे नहीं चढ़ेगा. लेकिन अब जैसे-जैसे इस मामले की जांच आगे बढ़ रही है, जंगल से श्रद्धा के शव के कई टुकड़े भी मिल चुके हैं और उनकी रिपोर्ट भी सामने आ गई है. इसी कड़ी में अब हड्डी और बाल के उन सैंपलों की रिपोर्ट आ गई है जिन्हें आफताब ने जंगल में फेंक दिया था.
असल में क्योंकि बालों का DNA नहीं होता, ऐसे में डॉक्टरों ने DNA MITROCONDRIAL PROFILING के जरिए जंगल में मिले बालों की टेस्टिंग की है. अब जो रिपोर्ट आई है, उसके मुताबिक वो बाल श्रद्धा के पिता और उनके भाई से मैच कर गए हैं. यानी कि जंगल में जो बाल मिला था, वो श्रद्धा वॉल्कर का ही था. जो हड्डी भी मिली थी, उसके लिए भी कहा गया है कि ये श्रद्धा की ही है. यानी कि आफताब की एक-एक करतूत से पर्दा उठता जा रहा है. अभी के लिए जो हड्डियां मिली हैं, उनका पोस्ट मार्टम भी किया जाना है. उसके लिए AIIMS में सैंपल को भेजने की तैयारी है.
जानकारी के लिए बता दें कि पिछले साल 18 मई को एक झगड़े के बाद आफताब ने श्रद्धा की हत्या कर दी थी. पहले उसका गला दबाया गया था और जब उसकी मौत हो गई, तब बड़ी ही बेरहमी से उसके शरीर के कई टुकड़े कर दिए और फिर चालाकी से कई दिनों तक उन टुकड़ों जंगल में ठिकाने लगाता रहा. लेकिन इस मामले का पर्दाफाश भी हुआ और पुलिस ने पिछले साल 12 नवंबर को आफताब को गिरफ्तार कर लिया. आफताब इस समय तिहाड़ जेल में ही बंद चल रहा है.