रेलवे स्टेशन पर कुलियों को बांटे गर्म कपड़े।

भीषण ठंड के प्रकोप को देखते हुए चंडीगढ रेलवे स्टेशन पर काम करने वाले कुलियों को गर्म कपड़े,स्वेटर,गर्म टोपी और गर्म जुराबे वितरित कर समाज द्वारा नववर्ष मनाया गया।इस मौके पर चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन के अधीक्षक जेपी सिंह, समाजसेवी मोहम्मद इंतजार,पास्टर रॉबर्ट विलियम्स और समस्या समाधान टीम से मनोज शुक्ला,बबलू वर्मा और राजीव गोडियाल उपस्थित रहे। समस्या समाधान टीम चंडीगढ़ के मनोज शुक्ला और पास्टर रॉबर्ट विलियम ने बताया कि सर्दियां बहुत बढ़ गई हैं हर कोई किसी ना किसी के किसी न किसी रूप में मदद कर रहा है तो हमने और हमारी टीम ने सोचा जिनके बारे कोई नहीं सोचता चलो आज उनकी मदद की जाए और नया साल उन्हें गर्म कपड़े बांटकर मनाया जाए। तभी हम सब ने मिलकर चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन के 40 कुलियों के लिए गर्म कपड़ों की व्यवस्था की। वहीं शिक्षक और समाजसेवी मोहम्मद इंतजार ने इस कार्य में विशेष मदद करने के लिए रविंदर और बंसल का आभार व्यक्त किया। भविष्य में भी ऐसी गतिविधियां करने के लिए सभी को प्रेरित किया।