AUS Vs SA: सिडनी में लगातार 3 शतक जमाने वाले चौथे बल्लेबाज बने उस्मान ख्वाजा

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) ने अपनी जबरदस्त फॉर्म जारी रखते हुए गुरुवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच के दूसरे दिन अपना 12वां टेस्ट शतक जड़ा और सिडनी में लगातार तीन शतक बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में शामिल हो गए. ख्वाजा एससीजी में लगातार शतक बनाने की उपलब्धि हासिल करने वाले चौथे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बन गए हैं और ऐसा करने वाले 7वें खिलाड़ी हैं, जिसमें भारत के वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) भी शामिल हैं.

मैच के पहले दिन ख्वाजा 54 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे. पहले दिन के खेल में बारिश ने मैच में बाधा डाली, जिससे मैच को रोकना पड़ा. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया की टीम 47 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 147 रन पर थी. दूसरे दिन ख्वाजा ने तीन अंकों के आंकड़े तक पहुंचने के लिए 206 गेंदें लीं और इस प्रक्रिया में 8 चौके लगाए और 1 छक्का जड़ा. ख्वाजा इस प्रकार एससीजी में लगातार तीन शतक बनाने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए, पिछले साल इसी समय एससीजी में इंग्लैंड के खिलाफ एशेज टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाया था. इससे पहले ऐसा करने वाले तीन खिलाड़ियों में ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी वाली हैमंड और डग वाल्टर्स और भारत के वीवीएस लक्ष्मण शामिल हैं. ख्वाजा सिडनी टेस्ट (न्यूनतम 5 पारियों) में 100 से अधिक औसत रखने वाले एकमात्र ऑस्ट्रेलियाई हैं, केवल इंग्लैंड के वाली हैमंड (161.60) और भारत के सचिन तेंदुलकर (157) ने ऐसा करके दिखाया है. ख्वाजा ने लंच ब्रेक पर फॉक्स क्रिकेट से कहा, ‘यहां बहुत सारी खास भावनाएं हैं. मैं सड़क पर बड़ा हुआ. मेरा परिवार यहां मुझे देख रहा है. मेरे परिवार में पत्नी राहेल और हमारे दो बच्चे हैं.’ दूसरे दिन का खेल खत्म होने से पहले ख्वाजा 195 रन और मैट रनशॉ 5 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे. इस बीच बारिश शुरू हो गई और अंपायरों ने स्टंप की घोषणा कर दी.