चंडीगढ़ ( अजीत झा ) : सीबीआई कब एक्शन मोड में आ जाए और कब उनका मूड भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी में विचरने वाले मक्कार अधिकारियों नेताओं को दबोचने का बन जाए, कोई भी नहीं कुछ कह सकता है।भारतीय खाद्य निगम घोटाला मामले में सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (सीबीआई) का बिग एक्शन देखने को मिला है| एफ.सी.आई की खरीद, भंडारण और वितरण से संबंधित उक्त स्कैम प्रक्रिया में सीबीआई ने पंजाब और हरियाणा सहित दिल्ली और चंडीगढ़ समेत चार दर्जन से ज्यादा स्थानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की प्रक्रिया को अंजाम दिया है| आज इसी छापेमारी के साथ ही सीबीआई ने एफसीआई के डीजीएम राजीव मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया है| इसके अलावा सीबीआई ने छापेमारी के दौरान अब तक नकद कुल 60,00,000 रुपए भी बरामद कर जब्त किया है | खबर लिखे जाने तक इस मामले में सीबीआई की अधिकारिक तौर पर और जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक बड़ी घटना सामने आई है.राजधानी भोपाल में बिजली विभाग के एक रिटायर्ड क्लर्क की हत्या कर दी गई है. सेवानिवृत्त मृतक के हाथ-पैर बंधे हुए मिले और गले के चारों ओर कटे के निशान मिले.मौके से मिर्च पाउडर, चार चाय के कप और टूटे कांच के टुकड़े बरामद हुए हैं. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि पुलिस को संदेह है कि यह हत्या अवैध संबंधों के शक में की गई है.आपको बता दें कि बिजली विभाग के सेवानिवृत्त लिपिक सतीश मोहेटकर की पिपलानी के भेल नगर स्थित घर में हत्या कर दी गई है. मिली जानकारी के मुताबिक सतीश मोहेटकर घर में अकेले थे. अज्ञात आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया है. मृतक सतीश मोहेटकर के सिर व शरीर पर चोट के निशान मिले हैं. जिसके बाद इस घटना के सामने आने के बाद पिपलानी पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. मामले को लेकर मिली जानकारी के अनुसार रिटायर्ड क्लर्क के हाथ पैर बंधे मिले. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और उसने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. रिटायर्ड क्लर्क खून से लथपथ पड़ा मिलादैनिक भास्कर के मुताबिक, रिटायर्ड क्लर्क के पड़ोसी जब उनके घर गए तो दरवाजा खुला था. पड़ोसी अंदर गए तो रिटायर्ड क्लर्क खून से लथपथ पड़ा मिला.साथ ही घर का पूरा सामान भी बिखरा हुआ था.जिसके बाद पड़ोसी ने घटना की जानकारी सेवानिवृत्त लिपिक की बेटी को दी. कुछ देर बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई.पुलिस के अनुसार सेवानिवृत्त एमपीईबी लिपिक भोपाल के 50-ए भेलनगर में अकेला रहता था. उनकी पत्नी का निधन हो गया है. रिटायर्ड क्लर्क के एक बेटी और एक बेटा है और दोनों शादीशुदा हैं. उसका बेटा भूषण बेंगलुरु में और बेटी दीप्ति पुणे में रह रही हैं.मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बेटा भूषण बेंगलुरु में इंजीनियर के पद पर कार्यरत है. भूषण की शादी पिछले साल 19 दिसंबर को ही हुई थी.कुछ ही दिनों में पिता अपने बेटे और बहू के साथ रहने बेंगलुरु जा रहा था.