ये एनआरआई अपने इंटरनेशल मोबाइल नंबर से कर सकेंगे यूपीआई

वो NRI, जिनके पास भारत में बैंक अकाउंट है और विदेश में रह रहे हैं, जल्द ही अपने International Mobile Number से यूपीआई प्लेटफॉर्म (UPI Platform) का यूज कर सकेंगे. नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने कुछ शर्तों के साथ UPI प्लेटफॉर्म को इंटरनेशनल मोबाइल नंबर वाले दस देशों के एनआरआई अकाउंट होल्डर्स (NRI Account Holders) को ऑनबोर्ड करने की अनुमति दी है. इन 10 देशों में एनआरई या एनआरओ अकाउंट्स वाले एनआरआई को यूपीआई प्लेटफॉर्म के माध्यम से ट्रांजेक्शन करने के लिए भारतीय मोबाइल नंबरों की जरुरत नहीं होगी.

एनपीसीआई सर्कुलर के अनुसार, इंटरनेशनल मोबाइल नंबर वाले एनआरई या एनआरओ अकाउंट होल्डर्स को इन शर्तों को पूरा करने पर यूपीआई प्लेटफॉर्म पर रजिस्ट्रेशन और ट्रांजेक्शन की परमीशन दी जाएगी

मेंबर बैंकों को यह सुनिश्चित करना होगा कि एनआरई या एनआरओ अकाउंट्स को केवल मौजूदा फेमा (विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम) रेगुलेशंस के अनुसार परमीन दी जाए और समय-समय पर भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के संबंधित नियामक विभागों द्वारा जारी दिशा-निर्देशों/अनुदेशों का पालन किया जाता है.सभी आवश्यक एंटी-मनी लॉन्ड्रिंग/आतंकवाद के फंडिंग की जांच होनी चाहिए.एनपीसीआई के अनुसार, एनआरआई के पास अपने अंतरराष्ट्रीय मोबाइल नंबरों के साथ यूपीआई ट्रांजेक्शन करने के लिए एनआरई या एनआरओ अकाउंट होना चाहिए.एनपीसीआई ने कहा कि मौजूदा यूपीआई गाइडलाइंस के अनुसार सभी ऑनबोर्डिंग और ट्रांजेक्शन की जांच कूलिंग पीरियड, रिस्क रूल्स आदि जैसे अकाउंट के लिए लागू होगी.एनपीसीआई ने सभी सदस्यों को 30 अप्रैल, 2023