हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष गुप्ता ने सेक्टर 15 स्थित शिशुगृह में बच्चों के साथ मनाई लोहड़ी

सभी जिलावासियों को दी लोहड़ी की ढेरों बधाई व शुभकामनाएं पंचकूला ( अजीत झा ) : हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने सेक्टर 15 स्थित शिशुगृह में 0 से 6 वर्ष तक के अनाथ व बेसहारा बच्चों के साथ लोहड़ी मनाई और उन्हें रेवड़ी व मूंगफली और उपहार वितरित किए। उन्होंने सभी जिलावासियों को भी लोहड़ी की ढेरों बधाई व शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने लोहड़ी जला कर कार्यक्रम की शुरूआत की। इससे पूर्व बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव रंजीता मेहता ने विधानसभा अध्यक्ष को शाॅल ओढा कर उनका सम्मान किया। गुप्ता ने कहा कि लोहड़ी पर्व आपस में भाईचारे का प्रतीक है और हजारों सालों से इस पर्व को सभी गांव व शहरवासी मिलकर ढोल नगाड़ों के साथ गिद्दा व नृत्य करके मनाते हैं। इससे समाज में भाईचारा और सद्भावना का संचार होता है। इस अवसर पर गुप्ता ने ढोल नगाड़ों पर बच्चों के साथ स्वयं भी नृत्य किया और बच्चों को शुभकामनायें दी। श्री गुप्ता ने बच्चों के साथ लोहड़ी का गीत-‘सुंदर मुंदरिए हो, तेरा कोन विचारा हो’ भी गाया। इस मौके पर बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव रंजीता मेहता, पार्षद हरेन्द्र मलिक, सोनू बिरला, नरेन्द्र लुबाणा, जय कौशिक, सुनीत सिंगला, जिला बाल कल्याण अधिकारी भगत सिंह, शिशु ग्रह की इंचार्ज अमृतपाल कौर, आॅफिस इंचार्ज मिलन पंडित और शिवानी नमीशा भी उपस्थित थी।