सर्वसम्मति से चुने गए प्रधान और उपप्रधान ने गुप्ता का लिया आशीर्वादगुप्ता सही मायनो में विकास पुरुष है जिन्होंने पंचकूला को विकास की नई बुलंदियों पर पहुंचाया – परमजीत सिंह राणा
पंचकूला ( अजीत झा ) : खंड बरवाला की सरपंच एसोसिएशन ने आज हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता से उनके चंडीगढ़ स्थित सरकारी आवास पर भेंट की और परमजीत सिंह राणा, सरपंच ग्राम पंचायत सुलतानपुर को सर्वसम्मति से प्रधान और सरिता शर्मा धर्म पत्नी देवेंद्र शर्मा, सरपंच ग्राम पंचायत खेत पुराली को उप प्रधान चुने जाने पर उनका आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर बरवाला मंडल अध्यक्ष गौतम राणा और पूर्व मार्केट कमेटी चेयरमैन अशोक शर्मा भी उपस्थित थे।गुप्ता ने एसोसिएशन के प्रधान और उप प्रधान को मिठाई खिला कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने खंड बरवाला की सरपंच एसोसिएशन से आह्वान किया वे प्रधान और उप प्रधान के मार्गदर्शन में मिलकर एक टीम के रूप में बरवाला खंड के विकास के लिए कार्य करे ताकि जिस उद्देश्य से जनता ने उन्हें चुन कर भेज है वह पूरा हो सके । उन्होंने विश्वास दिलाते हुए कहा कि गांवों के विकास में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी और विकास कार्यों के लिए जितने भी फंड की आवश्यकता होगी, वह राज्य सरकार से उपलब्ध करवाएंगे। खंड बरवाला की सरपंच एसोसिएशन ने विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता का आभार प्रकट किया और उन्हें विश्वास दिलाया कि वे सब मिलजुल कर एक टीम के रूप में कार्य करते हुए बरवाला खंड के विकास के लिए पूरी मेहनत, लगन एवं ईमानदारी से काम करेंगे । उन्होंने कहा कि श्री ज्ञान चंद गुप्ता सही मायने में विकास पुरुष है जिन्होंने पंचकूला को विकास की नई बुलंदियों पर पहुंचाया है। इस अवसर पर सरपंच बरवाला ओम सिंह, सरपंच संदीप बतौड, सरपंच बटवाल विधि शर्मा, सरपंच भगवान पुर हरचरण सिंह, सरपंच भरेली अमन कुमार, सरपंच ढण्डारडु रवि शर्मा, सरपंच कामी चरणजीत, सरपंच कनौली मीनू राणा, सरपंच नया गाँव मंदीप सिंह, सरपंच रतेवाली विशाल शर्मा, सरपंच श्याम टू बलराम सिंह, सरपंच मानक टाबरा देवेंद्र सिंह वालिया, सरपंच टपरिया अनिल कुमार, सरपंच त्रिलोकपुर विनोद कुमार भी मौजूद रहे।