पंजाब के CM भगवंत मान आएदिन एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं और इसी कड़ी में अब उनका एक और और बड़ा एक्शन सामने आया है। दरअसल, सीएम मान ने पंजाब में जीरा शराब फैक्ट्री को तुरंत प्रभाव से बंद (Zira Liquor Factory Shut Down) करने का आदेश जारी किया है। सीएम मान ने ट्विटर पर वीडियो डाल इस संबंध में जानकारी दी है।
सीएम मान ने कहा कि, पंजाब के पानी, हवा और धरती की शुद्धता के साथ-साथ लोगों के कल्याण को देखते हुए कानूनी माहिरों से विचार-विमर्श के बाद सरकार द्वारा यह फैसला लिया गया है कि, जीरा शराब फैक्ट्री को तत्काल बंद कर दिया जाए।
कोई भी हो, कानून तोड़ेगा तो वो नपेगा
बतादें कि, सीएम मान ने चेतावनी भी जारी की है। उनका कहना है कि, अगर कोई कानून तोड़ता है तो उसे किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। चाहें वह कितना भी बड़ा धुरंधर क्यों न हो। सीएम मान ने कहा कि, पंजाब के वातावरण को बिगाड़ने की इजाजत किसी को नहीं दी जाएगी...