एसडी कॉलेज में गोल्डन जुबली स्मारक का उद्घाटन, उपकार कृष्ण शर्मा को किया गया समर्पित

चंडीगढ़। सेक्टर-32 स्थित गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज के गोल्डन जुलबी स्मारक का उद्घाटन चंडीगढ़ नगर निगम आयुक्त अनिंदिता मित्रा ने किया। कॉलेज के गोल्डन जुबली के मौके फव्वारे के साथ तैयार किया गया संगमरमर का स्मारक जीजीडीएसडी कॉलेज सोसाइटी के पूर्व प्रेसिडेंट और एवरेडी इंडस्ट्रीज इंडिया लिमिटेड के पूर्व वाइस प्रेसिडेंट स्वर्गीय उपकार कृष्ण शर्मा को समर्पित किया गया है। उद्घाटन समारोह में नगर निगम के चीफ इंजीनियर एनपी शर्मा गेस्ट ऑफ ऑनर के तौर पर मौजूद थे। इस कार्यक्रम में जीजीडीएसडी कॉलेज सोसाइटी के सदस्यों, छात्रों और जीजीडीएसडी कॉलेज और उसके सहयोगी संस्थानों के शिक्षकों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुरुआत गणपति वंदना से हुई और इसमें लोक गायन और लोक नृत्य सहित विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां हुईं जिसकी सभी ने सराहना की।

जीजीडीएसडी कॉलेज सोसाइटी के प्रेसिडेंट प्रो. अनिरुद्ध जोशी ने मुख्य अतिथि अनिंदिता मित्रा का स्वागत किया और कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। अपने स्वागत भाषण में प्रो.जोशी ने बताया कि संस्थान ने किस तरह की अलग अलग चुनौतियों का सामना किया और साथ ही में पचास सालों की कॉलेज की शानदार यात्रा में उल्लेखनीय उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने सभी उपस्थित लोगों को सेवा की निःस्वार्थ भावना और शिक्षा के मूल्य की याद दिलाई, जिसकी कल्पना संस्थान के संस्थापकों ने की थी। वहीं, कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अजय शर्मा ने कहा कि इस शिक्षण संस्थान ने जिन मूल्यों के साथ काम किया है वे शाश्वत हैं और यह अथक मेहनत के साथ ऐसे मूल्यों का मिश्रण है जिसके कारण हमें सफलता हासिल हुई है।

उन्होंने एसडी कॉलेज को देश का एक अग्रणी शैक्षणिक संस्थान बनाने के लिए कर्मचारियों, छात्रों और मैनेजमेंट के प्रयासों की सराहना की। डॉ.शर्मा ने कहा कि इसी भावना और उत्कृष्टता की खोज के साथ कॉलेज अपने भविष्य की ओर अग्रसर होगा। मुख्य अतिथि अनिंदिता मित्रा ने अपने संबोधन में कहा कि कॉलेज कामर्स, आर्ट्स और साइंस के क्षेत्र में सबसे प्रतिभाशाली छात्रों को तैयार कर रहा है। उन्होंने कॉलेज की विभिन्न उपलब्धियों और आज के समाज को आकार देने में इसकी भूमिका के बारे में भी बताया।

इस अवसर पर उन्होंने उपकार कृष्ण शर्मा डिजिटल रिपॉजिटरी का शुभारंभ भी किया। रिपॉजिटरी में वर्ष 1959 से 1998 तक पंडित मोहन लाल जी की हस्तलिखित डायरियां, कॉलेज वार्षिक रिपोर्ट, कॉलेज प्रॉस्पेक्टस, कैंपस रिपोर्टर, समाचार कतरनों का संकलन और और पिछले सालों के प्रश्न पत्र शामिल हैं। कार्यक्रम के अंत में प्रिंसिपल डॉ. अजय शर्मा ने मुख्य अतिथि, गेस्ट ऑफ ऑनर जीजीडीएसडी कॉलेज सोसाइटी के सदस्यों सहित अन्य अतिथियों का आभार व्यक्त किया।