पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में अब शुरू होगा हिंदी गानों का दौर

कश्मीर की वादियों में शूटिंग करके हो रही इस प्रथा की शुरुआत चंडीगढ़,

नैना वीडियो ट्रैक जिसकी शूटिंग भारत की सबसे खूबसूरत लोकेशन कश्मीर की वादियों में हुई है , जिसे लिखा व निर्देशत किया है जाने माने सिंगर दीप ओशान ने। चंडीगढ़ प्रेस क्लब में आयोजित रिलीज़ सेरमनी मैं मौजूद रहे सुखविंदर सोही ,स्मिता गोंदकर, अनिरुद्ध मन्हास ।

मन्हास । गीत को बोल दिए हैं सिद्धू किर्मच ने व प्रड्यूसर हैं राजेश जांगड़ा । एसबीजे प्रोडक्शन के बैनर तले इस खूबसूरत गीत के फिल्मांकन से पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री अब हिंदी गानों की ओर पदार्पण करने जा रही है।

इस मौके पर सिद्धू किर्मच ने कहा की पंजाबी इंडस्ट्री अब एक ऐसी मुकाम पर पहुंच गई है जिसमें उन्हें और आगे बढ़ने की आवश्यकता है। पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री अब पूरे देश पर राज करने को तैयार है। इसी विचार को लेकर हम सब आगे चल रहे हैं।