पंचकूला ( अजीत झा ) : आजादी के अमृत के महोत्सव के तहत ’’75 लाख सूर्यनमस्कार अभियान’’ के अंतर्गत आयुष विभाग, पंचकूला द्वारा राजकीय स्कूल खेरावाली, खण्ड पिंजौर व राजकीय स्कूल मानकटाबरा, खण्ड रायपुररानी में योग शिविर का आयोजन किया गया।
जिला आयुर्वेद अधिकारी पंचकूला डा0 दिलीप कुमार मिश्रा ने बताया कि इस शिविर में आयुष विभाग के डा. बलराज, ए.एम.ओ., जी0ए0डी0 रामपुरजंगी की उपस्थिति में योग प्रशिक्षक सचिन, योग सहायक साहिल व योग सहायक विकास द्वारा लगभग 60 प्रतिभागियों को 13 चक्र सूर्यनमस्कार करवाया गया और योग संबधित जानकारियां भी दी।
आजादी के अमृत के महोत्सव पर ’’75 लाख सूर्यनमस्कार अभियान’’ 11 जनवरी 2023 से 14 फरवरी 2023 तक मनाया जा रहा है जिसमें जिला के स्कूलों, खण्ड व व्यायामशालों में सूर्यनमस्कार का आयोजन किया जाएगा। आयुष विभाग, शिक्षा विभाग एवं खेल विभाग द्वारा इस कार्यकम्र में भाग लिया जाएगा। इस कार्यक्रम में प्रतिभागियों का ई-लिंक द्वारा रजिस्ट्रशन भी किया जाएगा।