प्राकृतिक आपदाओं के दौरान प्राथमिक सहायता उपलब्ध करवाने के लिये अधिक से अधिक आपदा मित्र तैयार करने के दिये निर्देश
आपदा मित्र योजना के तहत पंचकूला में 200 लोगों को दिया जायेगा प्रशिक्षण-उपायुक्त
पंचकूला ( अजीत झा ):उपायुक्त महावीर कौशिक ने आज लघु सचिवालय के सभागार में आपदा मित्र योजना के संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता की और प्राकृतिक आपदाओं के दौरान प्राथमिक सहायता उपलब्ध करवाने के लिये अधिक से अधिक आपदा मित्र तैयार करने के निर्देश दिये।
श्री महावीर कौशिक ने कहा कि प्राकृतिक आपदा जैसे भूकंप, बाढ़ और आगजनी की घटनाओं से निपटने में सरकारी एजेंसियों जैसे एनडीआरएफ के साथ साथ आपदा मित्रों का अहम योगदान होता है।
उन्होंने कहा कि युवाओं में इस तरह का कार्य करने के लिये उर्जाशक्ति होती है। इसलिये अधिक से अधिक युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान कर आपदा मित्र के रूप में तैयार किया जाये। उन्होंने राजकीय स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर-1, राजकीय काॅलेज बरवाला, राजकीय महाविद्यालय कालका और नेहरू युवा केंद्र को ऐसे इच्छुक युवाओं की सूची उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये ताकि उन्हें आपदा मित्र का प्रशिक्षण प्रदान किया जा सके।
बैठक में बताया गया कि आपदा मित्र योजना के तहत हरियाणा में पहले चरण में कुल 2500 लोगों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाना है, जिसमें पंचकूला के 200 लोग शामिल है। योजना के तहत पंचकूला में 45 सरपंच व 5 होमगार्ड सहित 50 लोगों को प्रशिक्षण उपलब्ध करवाया जा चुका है। इसके अलावा 150 काॅलेज विद्यार्थियों को 6 फरवरी से 17 फरवरी तक सीटीआई मोगीनंद सेक्टर-25 में प्रशिक्षण दिया जायेगा। इसमें राजकीय महाविद्यालय बरवाला के 30, स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर-1 के 80, राजकीय महाविद्यालय कालका और नेहरू युवा केंद्र के 20-20 वाॅलिन्टियर शामिल है। प्रशिक्षण के दौरान उन्हें भूकंप, बाढ और आगजनी की घटनाओं से निपटने के लिये सर्च, रेस्क्यू और प्राथमिक सहायता के बारे में जानकारी दी जायेगी।
इस अवसर पर आपदा प्रबंधन पंचकूला के प्रोजेक्ट अधिकारी श्री सौरभ, नेहरू युवा केंद्र के उपनिदेशक श्री प्रदीप कुमार, राजकीय महाविद्यालय सेक्टर-1 से श्रीमती डाॅ. सीमा सिंह, राजकीय महाविद्यालय कालका से श्रीमती सरीता और राजकीय महाविद्यालय बरवाला से श्रीमती सीमा भी उपस्थित थे।