IND vs NZ: भारत ने तीसरा वनडे जीत कीवी टीम का किया सूपड़ा साफ, रोहित-शुभमन के बाद शार्दुल का धमाका

IND vs NZ 3rd ODI Highlights: इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेले गए सीरीज के तीसरे और अंतिम वनडे मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 90 रनों से हराया. टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 386 रनों का लक्ष्य दिया जिसके बाद मेहमान टीम 41.2 ओवर में 295 रन पर ऑलआउट हो गई.

भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को सीरीज के तीसरे और अंतिम वनडे में 90 रनों से मात दी. इसी के साथ टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया. भारत ने श्रीलंका के बाद न्यूजीलैंड का सूपड़ा साफ किया. इंदौर में मंगलवार को खेले गए तीसरे वनडे में टीम इंडिया ने 9 विकेट पर 385 रनों का विशाल स्कोर बनाया. इसके बाद कीवी टीम 41.2 ओवर में 295 रन पर ऑलआउट हो गई. भारत ने लिए कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शतक जमाए तो वहीं मेहमान टीम के लिए ओपनर डेवोन कॉनवे ने 138 रनों की उम्दा पारी खेली. पेसर शार्दुल ठाकुर और चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव ने 3-3 विकेट झट

386 रन के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड टीम के लिए डेवोन कॉनवे ने कमाल की बल्लेबाजी की. वह ओपनिंग करने उतरे और छठे बल्लेबाज के तौर पर पवेलियन लौटे. कॉनवे ने 100 गेंदों पर 12 चौके और 8 छक्के लगाते हुए 138 रन बनाए. जब वह आउट हुए, तब टीम का स्कोर 230 रन था. उन्होंने हेनरी निकल्स (42) के साथ दूसरे विकेट के लिए 106 रन जोड़े. निकल्स ने 40 गेंदों पर 3 चौके और 2 छक्के लगाए. वहीं, डेरिल मिचेल ने 31 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से 24 रन बनाए.