मनीमाजरा में सालों पुराना पीपल का पेड़ गिरा मनीमाजरा।ओल्ड रोपड़ रोड पर मंगलवार की शाम को सालों पुराना पेड़ अचानक गिर गया। पेड़ की चपेट में दो से तीन गाड़ियां आकर क्षतिग्रस्त हो गई हैं। हालांकि, जबतक पेड़ को जबतक नही उठाया जाता तबतक नुकसान का पता नही लग सकता है। समाचार लिखे जाने तक लोग पीपल के भारी पड़ को हटाने को कोशिश कर रहे थे। बताया गया कि इस हादसे में कोई जानी नुकसान का समाचार नहीं है। वहीं, स्थानीय लोगों ने इस घटना को लेकर नगर निगम के पुराने पेड़ों को लेकर किए गए सर्वे पर सवाल उठाए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह पीपल का ओल्ड रोपड़ के चौक के बीचो बीच यह पेड़ खड़ा था। शाम 7 बजे पेड़ अचानक बाजार की तरफ झुकते हुए गाड़ियों पर जा गिरा जिससे ओल्ड रोपड़ रोड पर जाम लगने शुरू हो गया। इस सड़क पर लोगों की भीड़ हमेशा रहती है। ऐसे में जैसे ही पेड़ गिरना शुरू हुआ लोगों ने वहां से दौड़ कर अपनी जान बचाई। पेड़ गिरते ही कई दोपहिया वाहन और कारें इसकी चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हुए हैं। बता दें कि मौसम खराब होने की वजह से शहर में सुबह से रात तक रुक रुक कर बारिश हो रही है। उधर नगर निगम के अधिकारियों ने सूचना पाकर मौके का जायजा लिया ।