सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में पढ़ाया जाए संविधान का पाठ


रागा न्यूज । करमजीत परवाना चंडीगढ़।
शहर के सभी स्कूलाें में सप्ताह में एक दिन भारत के संविधान को पढ़ाने के लिए आग्रह करने हेतु बिरसा फूले अंबेडकर कर्मचारी एसोसिएशन, चंडीगढ़ ने चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारी लाल पूरोहित, एडवाइजर धर्मपाल, होम सेक्रेटरी और डिप्टी कमिश्नर को पत्र भेजा । इस बारे में बिरसा फूले अंबेडकर कर्मचारी एसोसिएशन, चंडीगढ़ के अध्यक्ष सुरिंदर सिंह ने बताया कि पत्र द्वारा यह कहा गया कि न्यूज पेपर में एक न्यूज आई थी। जिसमें यह कहा गया था कि चार राज्यों महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के स्कूलों में हर शनिवार को संविधान का पाठ पढ़ाया जाएगा । इस संबंध में बिरसा फूले अंबेडकर कर्मचारी एसोसिएशन ने भी चंडीगढ़ प्रशासन के आला अधिकारियों से विनती की है कि संविधान का पाठ चंडीगढ़ के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में पढ़ाया जाए ताकि बच्चों का ज्ञान बढ़ाया जा सके।