हरियाणा कांट्रेक्टर एसोसिएशन ने किया मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर व हरियाणा सरकार का धन्यवाद लेकिन बताया कि आने वाले टेंडरों पर अभी भी लटकी हुई तलवार
कांट्रेक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक जैन ने बताया कि 18/7/22 के पहले के टेंडर जो कि 12परसेंट जीएसटी पर थे में संशोधन के बाद जीएसटी 18 होने के चलते ठेकेदार हड़ताल पर थे, का मुद्दा अब सुलझ गया है व जीएसटी के गैप का 6 परसेंट का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है । लेकिन पोर्टल पे अपलोड टेंडर 12 परसेंट पर ही लगे हैं, जिन् पर जीएसटी एक्सक्लुडिंग किया जाए
अब आने वाले टेंडरों पर 6% का जीएसटी सरकार वहन करेगी ऐसा मौके का आश्वासन ठेकेदारों को हरियाणा सरकार की ओर से दे दिया गया है और उनके बाकी बचे ग्रीवेंस हरियाणा सरकार ने अंडर कंसीडरेशन कर लिया है लेकिन ठेकेदार एसोसिएशन का कहना है कि हड़ताल अभी खत्म नहीं हुई है जब तक टेंडर पोर्टल पर जीएसटी 18% नहीं होता तब तक हमारा विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा व टेंडरों का बहिष्कार होता रहेगा, जानकारी दी ठेकेदार एसोसिएशन के मनोज चहल , सनी चावला, दीपक मलिक, जसविंदर ने