जीरकपुर पुलिस ने स्पा सेंटर में रेड कर कईओं को किया राउंडअप
जीरकपुर पुलिस ने स्पा सेंटर में रेड कर कईओं को राउंडअप
काफी लम्बे समय से स्थानीय निवासी पुलिस को कर रहे थे शिकायत
जीरकपुर पुलिस की स्पा सेंटर पर एक बड़ी कार्रवाई
स्पा सेंटर की वजह से आसपास का माहौल ख़राब हो रहा था
जीरकपुर में लगातार स्पा पार्लर की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा फल फूल रहा था | इस सपा सेंटर की काफी शिकायतें आ रही थी जिसके मध्यनजर जीरकपुर पुलिस ने आज ट्रिपल सी के स्पा सेंटर में रेड की स्थानीय निवासियों के बड़े लंबे समय से एक कंप्लेंट थी की आसपास की सोसाइटीयों के लोग अक्सर यहां शॉपिंग करने ट्रिपल सी में आते हैं लेकिन यहां पर जो स्पा सेंटर की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा है जिसको देखते हुए यहां का माहौल जो है लगातार खराब होता जा रहा था
स्थानीय लोगों के जो परिवार थे जब वह यहां शॉपिंग करने जाते थे तो उनके साथ छोटे-छोटे बच्चे भी होते थे तो बच्चों के मन पर इन सारी चीजों का क्या असर पड़ता है यह आप भली-भांति समझ सकते हैं कहां जा सकता है जीरकपुर पुलिस की एक बड़ी कार्रवाई इन स्पा सेंटर पर आज की गई है प्रशासन को कई बार लंबे समय से शिकायतें दी जा रही थी कि जो यह स्पा सेंटर ट्रिपल सी में है इनमें स्पा सेंटर की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा चलाया जा रहा है जिसको देखते हुए जीरकपुर पुलिस ने आज यहां पर रेड की
देखे क्या कहा पुलिस अधिकारी ने इस रिपोर्ट में
जीरकपुर से मुकेश चौहान की रिपोर्ट