हिमाचल प्रदेश : शातिरों ने पैसों कि मांगी फिरोति। हरीश ज़नारथा ने पुलिस के समक्ष कराया मामला दर्ज।हिमाचल प्रदेश के राजयपाल विश्वनाथ आर्लेकर के बाद शिमला शहर के लोकप्रिय विधायक एवं कांग्रेस वरिष्ठ नेता हरीश ज़नारथा का फेसबुक अकाउंट भी हुआ हैक।आम आदमी तो पहले से ही इस ठगी का शिकार होता रहा है लेक़िन अब हद तो तब हो गई जब राजनेता भी अब इस ऑनलाइन ठगी का शिकार हो रहे हैं जिसका जीता जागता उदहारण एक बार फिर सामने आया है
जिसमे पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, राजयपाल विश्वनाथ आर्लेकर, पूर्व उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर के बाद आज कांग्रेस वरिष्ठ नेता एवं शिमला कांग्रेस विधायक हरीश ज़नारथा का भी फेसबुक अकाउंट हैक हुआ और पैसे कि दिमाड कर 40000 रूपये कि माँग कि, इस वारदात से अंदाजा लगाया जा सकर्ता है कि ऑनलाइन ठगी करने वालों के हौसले कितने बुलाद होगए है तथा साइबर क्राइम दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है