बीएसएफ ने घुरमीवाला के नजदीक पाकिस्तानी ड्रोन को गोली मार गिरा याड्रोन से बरामद ढाई किलो हेरोइन

रागा न्यूज, अमृतसर आए दिन भारत पाकिस्तान बॉर्डर पर सीमा पार से ड्राेन के भारत की सीमा में घुसने की घटनाएं घटी रही है। हालांकि सीमा पर तैनात भारतीय सेना और पुलिस बल पाकिस्तान की इस इन घनौनी हरकतों को नाकामयाब कर रहे है। इसी क्रम मेंफाजिल्का के गांव घुरमीवाला के नजदीक पाकिस्तानी ड्रोन ने हेरोइन फेंकी। ड्रोन के वापस लौटते समय बीएसएफ ने ड्रोन पर फायरिंग की। जिससे ड्रोन जमीन पर गिर गया। तलाशी के दौरान वहां से हेरोइन के 3 पैकेट मिले हैं, जिनमें ढाई किलो हेरोइन पाई गई है। बीएसएफ ने इलू बम भी दागे हैं।