हिन्दू सिख भाईचारा ही पंजाब की पहचान है – परवीन समाजसेवी प्रवीण ने राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष से की मुलाकात

रागा न्यूज़,चंडीगढ़। समाजसेवी प्रवीण कुमार और गुरपाल ने मंगलवार को राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा से शिष्टाचार मुलाकात की। इस मौके पर उन्होंने पंजाब सूबे में हिंदू-सिख भाईचारे को लेकर बिगड़ते हालातों पर चिंता व्यक्त की। प्रवीण ने कहा कि इस समय ये गंभीर मुद्दा है। पंजाब को पहले की तरह खुशहाल सूबा बनाने के लिए सभी को मिलकर प्रयास करने होंगे और लोगों में आपसी भाईचारे की भावना जागृत करनी होगी। उन्होंने पंजाब के हिन्दू सिख भाइयों को फिर से मेलजोल के साथ सद्भावना से रहने के लिए प्रयास करने की आवश्यकता पर जोर दिया।गौरतलब है कि इकबाल सिंह लालपुरा पूर्व आईपीएस अधिकारी हैं और दो बार राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष रह चुके हैं ।