पिछले साल सितंबर-अक्तूबर में गुजरात राष्ट्रीय खेलों में डोप टेस्ट में पॉजिटिव आई थी रिपोर्ट
रागा न्यूज, चंडीगढ़।
चंडीगढ़ की वेटलिफ्टर वीरजीत कौर पर डोप टेस्ट में पॉजिटिव आने पर नेशनल डोपिंग एजेंसी (नाडा) ने
चार वर्ष का प्रतिबंध लगा दिया है। इस संबंध में नाडा ने चंडीगढ़ वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन को सूचना दे दी है। वीरजीत कौर के पदक भी छीने जा सकते हैं। इस बात की पुष्टि करते हुए एसोसिएशन के सचिव कमलदीप सिंह ने कहा कि उन्हें नाडा की ओर से मेल मिल गई है, जिसमें प्रतिबंध लगाने की बात कही गई है।
उल्लेखनीय है कि पिछले साल सितंबर-अक्तूबर में हुए गुजरात राष्ट्रीय खेलों की 55 किलो भार वर्ग में वीरजीत ने रजत पदक जीता था। खेलों के दौरान डोप टेस्ट की रिपोर्ट में वह पॉजिटिव आई, जिसके ए और बी सैंपल टेस्ट लिए गए थे। प्रतिबंध लगने से अब वीरजीत कौर के पदक और सर्टिफिकेट छिन भी सकते हैं। इससे पहले पैनल के समक्ष खिलाड़ी को अपनी सफाई देने का मौका मिलता है कि नहीं इसे लेकर अभी स्पष्ट नहीं है। मौका मिलने पर वेटलिफ्टर को पैनल को अपने तर्कों से संतुष्ट करना होगा, बल्कि वेटलिफ्टर को अपने स्तर पर भी इस फैसले को चुनौती देनी होगी। इसके लिए उसे अपने स्तर पर फिर से टेस्ट कराना होगा।
सचिव ने कहा कि हम अपने खिलाड़ियों को समय समय पर जागरूक करते रहते हैं कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर रोक लग सके। इस मसले को लेकर खिलाड़ियों को जागरूक भी किया जाएगा ताकि शहर की छवि को नुकसान पहुंचने से बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में खेलों इंडिया के दौरान नाडा जागरूक अभियान चला रही है।
पदक तालिका हो सकती है प्रभावित
गुजरात राष्ट्रीय खेलों में चंडीगढ़ के दल ने तीन स्वर्ण सहित चार चार रजत कांस्य सहित कुल 11 पदक जीते थे। इस प्रदर्शन की बदौलत चंडीगढ़ 19वें पायदान पर रहा था। वेटलिफ्टिंग पर प्रतिबंध से पदक तालिका भी प्रभावित होने की आशंका बन गई है। किसी भी टीम के पास इससे ज्यादा पदक हुए तो वह तालिका में एक पायदान ऊपर आ जाएगी।