लैब टेक्नीशियन ने मंगवाई थी वेज थाली
मेडिकल सुपरिटेंडेंट को दी गई शिकायत
थाली के लिए जा रहे हैं सैंपल
मेडिकल सुपरीटेंडेंट दिया जांच का आदेश
दोषी पाए जाने पर होगी कार्रवाई
चंडीगढ़ सेक्टर 16 गवर्नमेंट मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल में उस समय अफरा तफरी मच गई जब इलेक्ट्रीशियन मेक पनीर की थाली खाने के लिए मंगवाई और उसमें नॉनवेज निकला जिसके बाद इस बात की जानकारी कैंटीन के संचालक को दी गई लेकिन जब कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो लैब टेक्नीशियन इसकी शिकायत मेडिकल सुपरीटेंडेंट और मेरी और थाली लेकर उनके कार्यालय पहुंच गए जिसके बाद इस साल का सैंपल लेने के लिए बुलाया जा रहा है।
आखिर क्या कुछ बताया लैब टेक्नीशियन ने जरा भी सुने,,
जब इस संदर्भ में कैंटीन संचालक से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कोई उनसे खुन्नस निकाल रहा है जिसके चलते ऐसा कुछ हो रहा है क्योंकि कुछ समय पहले ही उन्होंने यह कैंटीन टेंडर से ली है और सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है।
बरहाल पनीर की थाली का सैंपल लिया जा रहा है और एमएस को इसकी शिकायत भी दे दी गई है अब देखना यह होगा कि ऐसी संदर्भ में क्या कुछ ठोस कदम उठाता है और जिस तरह से या कैंटीन में हो रहा है उस पर कितनी जल्दी नकेल कसी जाएगी।