रागा न्यूज़, चंड़ीगढ़।
पंजाब में रूपनगर के गांव रौली में 14 फरवरी 2019 को पुलवामा आतंकवादी हमले के दौरान शहीद हुए जवानों को याद किया गया। इसी गांव के रहने वाले शहीद कुलविंदर सिंह ने भी उस हमले में शहादत दी थी। कुलविंदर सिंह की याद में गांव स्थित गुरुद्वारा साहिब में पाठ करवाया गया।
पुलवामा शहीद की चौथी बरसी पर शहीद कुलविंदर सिंह के पिता ने सरकार को आड़े हाथों लिया। शहीद के पिता दर्शन सिंह ने कहा कि मुझे अपने बेटे की शहादत पर गर्व है। मगर यह सरकारें शहीद के परिवारों को मिट्टी में मिला रही हैं। 4 साल में उनके बेटे की याद में बनाने वाला गेट तक नहीं बन पाया। दर्शन सिंह शहीद कुलविंदर सिंह की वर्दी पहनकर उन्हें याद कर रहे हैं।