नशा मुक्ति जागरूकता व नशा विरोधी शपथ ग्रहण कार्यक्रम और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन

रागा न्यूज, चंडीगढ़।
पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज, सेक्टर 46 के वाडा क्लब ने नशामुक्त भारत अभियान के तहत नशामुक्ति जागरूकता व नशा विरोधी शपथ ग्रहण समारोह और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ. आभा सुदर्शन रहीं। 50 स्टाफ सदस्य के साथ 350 से अधिक छात्रों ने समाज को नशा मुक्त बनाने की शपथ ली।

पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में बीसीए व एमकॉम के 13 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के विजेता बीसीए प्रथम वर्ष के रमनजोत (प्रथम स्थान), बीसीए प्रथम वर्ष के कार्तिक और एमकॉम द्वितीय वर्ष के राजिंदर कौर (द्वितीय स्थान) और एमकॉम प्रथम वर्ष के रितु और प्रभजोत कौर (तृतीय स्थान) थे।

इस अवसर पर डीन डॉ. राजेश कुमार, वाइस प्रिंसिपल डॉ. बलजीत सिंह, रजिस्ट्रार डॉ. पूजा गर्ग सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। उन्होंने वाडा क्लब के प्रयास की सराहना की। रिपन ग्रोवर, संयोजक और वाडा क्लब की सदस्य पूजा सरीन ने कार्यक्रम का आयोजन किया। आशीष राजपूत और डॉ. अरविंदर सिंह, सदस्य, वाडा क्लब ने कार्यक्रमों के आयोजन में सहायता की।