पाक तस्करों ने अब गुब्बारों से कर रहे हेरोइन की तस्करी

रागा न्यूज़ चंड़ीगढ़ ड्रोन के माध्यम से हेरोइन की तस्करी में नाकाम हो रहे पाक तस्करों ने अब गुब्बारों की मदद लेना शुरू किया है।

पंजाब के अमृतसर में बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने किसानों की मदद से दो पैकेट हेरोइन के जब्त किए हैं।मिली जानकारी के अनुसार अमृतसर के रमदास के अंतर्गत आते गांव साहोवाल से यह खेप BSF ने जब्त की है। यह गांव शाहपुर सीमा से 2.30 किलोमीर दूर है ।

BSF की 73 बटालियन गश्त पर थी। तभी किसानों ने सूचना दी कि एक पैकेट चार गुब्बारों के साथ बंधे हुआ है और खेतों में गिरा है। जिसके बाद जवानों ने मौके पर पहुंच हेरोइन के दोनों पैकेट जब्त कर लिए और इसकी सूचना थाना रमदास को भी दे दी।गुब्बारों से तस्करी की आशंका BSF को शक है कि इस खेप को गुब्बारों की मदद से सीमा पार करवाई गई है। दरअसल, BSF के जवान ड्रोन की आवाज को भांप लेते थे। बीतेकुछ समय में कई ड्रोन गिराने में भी BSF सफल रही।

जिसके बाद अब पाकिस्तानी तस्कर हेरोइन की तस्करी के लिए गुब्बारों की मदद ले रहे हैं। ताकि बिना आवाज किए हेरोइन की खेप को सरहद पार करवा सकें।दो पैकेट से मिली 14 करोड़ की हेरोइनBSF की तरफ से हेरोइन की खेप को जब्त करके जांच शुरू कर दी गई है। जांच के बाद जब गुब्बारों से बंधे पैकेट को खोला गया तो उसमें से दो पैकेट मिले। जिसमें से हर एक का भार 1-1 किलोग्राम आका गया। जिसकी इंटरनेशनल वैल्यू 14 करोड़ रुपए आकी जा रही है।