माया गार्डन सिटी में भगवान शिव एवं पार्वती जी के विवाह समारोह का आयोजन किया गया

जीरकपुर स्थित माया गार्डन सिटी में सखी सहेली सेलिब्रेशन ग्रुप की तरफ से महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर शिव पार्वती विवाह नामक एक धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस मौके पर जंगम ने भगवान शिव की महिमा का गुणगान किया। संस्था के सदस्य सुनीता,अंजलि ,भारती ,पूनम , कुसुम, शीना, शालिनी, सुमन ने कहा कि उनके ग्रुप का मुख्य उद्देश्य है की नव पीढ़ी को धर्म के प्रति जागृत करना एवं उन्हें धर्म के बारे में बताना है। कार्यक्रम के दौरान भगवान शिव की विभिन्न झांकियां निकालकर उनका गुणगान किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में माया गार्डन सिटी के सभी रेजिडेंस वासियों ने अपनी यथाशक्ति अनुसार सहयोग दिया।