भ्रष्टाचार के खिलाफ ‘आप’ सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति, किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा : मलविंदर सिंह कंग

पारदर्शी शासन के लिए हमने भ्रष्टाचार में लिप्त पाए गए अपनी पार्टी के नेता पर भी कार्रवाई की – कंग

कंग ने विपक्ष को दी चुनौती, कहा- ऐसा एक भी उदाहरण पेश कर के दिखाएं जहां आपने अपने मंत्रियों/नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की हो-मजीठिया की बातों को बताया हास्यास्पद, कहा – ड्रग तस्करी के आरोपों का सामना कर रहे लोगों को भ्रष्टाचार पर सवाल करने का नैतिक अधिकार नहीं 

चंडीगढ़, 17 फरवरी आम आदमी पार्टी(आप) ने विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि भगवंत मान सरकार की भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति है। भ्रष्टाचार में लिप्त पाए जाने वाले किसी भी अधिकारी या नेता को बख्शा नहीं जाएगा।यहां एक बयान जारी करते हुए पार्टी के मुख्य प्रवक्ता मलविंदर सिंह कंग ने कहा कि भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति के कारण मान सरकार ने भ्रष्टाचार में शामिल पाए गए अपनी पार्टी के नेताओं पर भी कार्रवाई की।

चाहे हमारे ही मंत्री- विधायक क्यों न हो, भ्रष्टाचार करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा।आप सरकार के कामकाज पर उंगली उठाने के लिए विपक्ष पर हमला बोलते हुए कंग ने कहा कि कांग्रेस, अकाली दल और भाजपा ने अपने शासन के दौरान भ्रष्टाचार और माफिया को संरक्षण दिया था लेकिन ‘आप’ सरकार इसे कल्चर को खत्म कर रही है। शिअद नेता बिक्रम मजीठिया पर निशाना साधते हुए कंग ने कहा कि यह आश्चर्य की बात है कि मजीठिया, जो खुद ड्रग्स तस्करी के मामले का सामना कर रहे हैं, वह भ्रष्टाचार की बात कर रहे हैं। उनके पास आप सरकार से सवाल करने का कोई नैतिक आधार नहीं है।