एडवांस्ड कार्डियक सेंटर, पीजीआई में पहली बार ऑर्बिटल एथेरेक्टॉमी प्रक्रिया द्वारा एंजिओप्लास्टी की गई

रागा न्यूज़,चंड़ीगढ़। पीजीआई, चण्डीगढ़ के डिपार्टमेंट ऑफ़ कर्डिओलॉजी, एडवांस्ड कार्डियक सेंटर, द्वारा पहली बार दो केस में ऑर्बिटल एथेरेक्टॉमी प्रक्रिया द्वारा एंजिओप्लास्टी की गई।

इस प्रकार की प्रक्रिया को इस क्षेत्र में और सम्भवतया देश में भी पहली बार आजमाया गया। प्रोफेसर व विभाग प्रमुख डॉ. यशपाल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी देखरेख में चिकित्सकों के दल ने उपरोक्त विधि से उपचारित किए गए मरीजों में हैविली कैल्सिफाईड कोरोनरी आर्टरीज़ की समस्या थी। इनमें से एक मरीज तो 84 वर्षीय वयोवृद्ध थे तथा उनके लिए कोरोनरी आर्टरी बाईपास सर्जरी करना बेहद जोखिमपूर्ण था। तब उनके लिए इस नई विधि का सहारा लिया गया।

उन्होंने ऑर्बिटल एथेरेक्टॉमी के बारे में खुलासा करते हुए बता कि इसमें एक 1.25 एमएम डायमंड कोटेड क्राउन के जरिए कैल्सियम को पृथक कर दिया जाता है। डॉ. यशपाल शर्मा ने बताया कि नवोन्मेष एवं नवाचार एवं अन्य कारकों के चलते ही यहाँ मृत्यु दर भी कम है। पीजीआई, चंड़ीगढ़ के डिपार्टमेंट ऑफ़ कर्डिओलॉजी में विश्व के बेस्ट स्पेशियलाइज़्ड हॉस्पिटल्स में से एक का रैंक हासिल हुआ है।