कहा: दिल्ली और पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकारों से ही सबक ले हरियाणा सरकार
रागा न्यूज़,पंचकूला, 17 फरवरी। आम आदमी पार्टी का कहना है कि हरियाणा सरकार ने अब आम आदमी से उसकी निशुल्क चिकित्सा का लाभ भी छीनना शुरु कर दिया है।
अब अस्पताल में दाखिल होने वाले मरीजों को प्रतिदन के हिसाब से दस रुपये बेड़ के देने होंगे। इतना ही नहीं थायरड़ का टेैस्ट करवाने वालों को भी 160 रुपये शुल्क देना होगा। पार्टी का कहना है कि सरकारें गरीबों की भलाई के लिए होती हैं। खासकर निशुल्क चिकित्सा सेवा उसका अधिकार है। मगर सरकार अब बेड़ व अन्य टेस्ट के लिए फीस बढ़ाने से मरीजों को अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी।
आज यहां जारी एक ब्यान में आप के वरिष्ठ नेता योगेश्वर शर्मा ने कहा कि एक ओर तो भाजपा अपने आप को जनहितैषी पार्टी की सरकार होने का दावा करती है,वहीं लोगों को मिल रही निशुलक चिकित्सा सेवा पर अब पैसे लेने का आदेश जारी कर दिया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार को पंजाब व दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकारों से ही कुछ सबक लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि जहां एक ओर आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार आम आदमी को निशुलक चिकित्सा सेवा का लाभ दे रही है,
वहीं पंजाब की आप सरकार मोहल्ला क्लिीनिक खोल कर लोगों को निशुल्क चिकित्सा सेवा का फायदा दे रही है। ऐसे में हरियाणा सरकार द्वारा यह दस रुपये प्रतिदिन बेड़ तथा थायरेड़ टेस्ट के 169 रुपये वसूलना सरासर गलत है। सरकार को अपने इस फैसले को वापिस लेना चाहिए ताकि आम आदमी को इसका लाभ मिले।—