रागा न्यूज़,चंडीगढ़, 17 फरवरी।पंजाब के राज्यपाल और यू.टी. चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारीलाल पुरोहित ने लोगों को महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।राज्यपाल ने अपने संदेश में कहा, “महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर राज्य के लोगों को मेरी हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। भगवान शिव का आशीर्वाद सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लेकर आए।”
राज्यपाल ने कहा कि महाशिवरात्रि भगवान शिव एवं माँ पार्वती जी के विवाह का पुण्य दिन है। भारतीय संस्कृति में इस दिन का अत्यंत महत्व है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सहित पूरे देश के लोग शिवरात्रि के इस पावन पर्व को प्राचीन काल से ही बड़े परम्परिक उल्लास के साथ मनाते आ रहे हैं।उन्होंने कामना की कि महाशिवरात्रि का यह त्यौहार आपसी भाईचारे को सुदृढ़ कर देश-प्रदेश के लोगों के जीवन में नई उमंग और उत्साह का संचार करने में सहायक सिद्ध होगा। राज्यपाल ने कहा, “आइए हम भगवान शिव से प्रार्थना करें कि वे हमें ज्ञान और साहस प्रदान करें ताकि हम अपने भीतर की खामियों को दूर कर सकें”।