भारतीय स्‍टेट बैंक ने ब्‍याज दर में वृद्धि करके अमृत कलश जमा योजना की शुरूआत की

भारतीय स्‍टेट बैंक ने ब्‍याज दर में वृद्धि करके अमृत कलश जमा योजना की शुरूआत की

रागा न्यूज़,चंडीगढ़ । विनोद जयसवाल, मुख्‍य महाप्रबंधक, भारतीय स्‍टेट बैंक, स्‍थानीय प्रधान कार्यालय, चंडीगढ़ ने वरिष्‍ठ अधिकारियों की उपस्थिति में घरेलू एवं एनआरआई ग्राहकों को बढ़ी हुई ब्‍याज दर 7.10% के लाभ के साथ बैंक की नवीनतम अमृत कलश जमा योजना की शुरूआत की। यह जमा योजना 400 दिनों की अवधि के लिए है तथा 31 मार्च 2023 तक उपलब्‍ध है। जयसवाल ने यह भी बताया कि वरिष्‍ठ नागरिक ग्राहकों को ब्‍याज दर में 0.50% का अतिरिक्‍त लाभ प्रदान किया जाएगा। उन्‍होंने सभी-स्‍टाफ सदस्‍यों से आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक ग्राहकों को अमृत कलश योजना की जानकारी दें ताकि वे इसका लाभ ले सकें। भारतीय स्‍टेट बैंक ने सावधि जमा के लिए नई ब्‍याज दर की पेशकश की है जो दी जाने वाली अन्‍य ब्‍याज दरों से अधिक है।