रागा न्यूज़, चंडीगढ़। ट्राईसिटी में अपने अस्तित्व के 48वीं वर्षगांठ के अवसर पर केरल समाजम ने रामदरबार स्थित अद्वैत स्वरुप शिव मंदिर मे एक निशुल्क मैडिकल कैंप का आयोजन किया
जिसमें व्यापक संख्या में स्थानीय लोगों ने जमकर लाभ उठाया। शिविर के दौरान परामर्श के साथ साथ निशुल्क दवाईयां भी वितरित की गई। शिविर के दौरान डाॅ जसमीत सिंह, न्यूरोलोजिस्ट डाॅ सावन वर्मा, स्त्री रोग विशेषज्ञ डाॅ वंदना मित्तल, पल्मोनोलोजिस्ट डाॅ अमन, हड्डी रोग विशेषज्ञ डाॅ अंकुर डोगरा, ओटोलरींगोलजिस्ट डाॅ गुरविंदर धीरज, दंत चिकित्सक डाॅ निट्टू, नेत्र रोग विशेषज्ञ डाॅ अजय दुबे और पैरा मेडिकल स्टाफ ने 400 से भी अधिक लोगों को निशुल्क चिकित्सा जांच और दवाओं के वितरण सहित स्वास्थ्य सेवायें प्रदान की ।
शिविर में विशेष रुप से मधुमेह, रक्तचाप परीक्षण, नेत्र जांच, फिजियोथेरेपी, आहार परामर्श और कई अन्य टेस्ट आयोजित की गई।केरल समाजम इसके अलावा समग्र रुप से समाज की बेहतरी और विकास के लिये शहर के समाजिक सांस्कृतिक ताने बाने में एक निर्णायक और प्रभावशाली तरीके से अपनी उपस्थिति दर्ज करवाना है। यह मैडिकल कैंप इस कड़ी में आयोजित किया गया था।