रोज फेस्टिवल के दौरान पार्क की सुंदरता बढ़ाने के लेकर दूसरे स्थान मिला। एरिया पार्षद ने दी शुभकामनाएं

रागा न्यूज़, चंड़ीगढ़। नगर निगम/प्रशासन द्वारा शहर में तीन दिवसीय रोज फेस्टिवल का आयोजन किया गया। रविवार को रोज फेस्टिवल के आखिर दिन के दौरान रोज फेस्टिवल में हुए कार्यक्रम के चलते पार्क की देखरेख और सुंदरता को लेकर दूसरा स्थान मिला है। जिसके चलते एरिया पार्षद गुरबख्श रावत ने शुभकामनाएं दी है।

यह पार्क सेक्टर 40 का पीस प्लाजा पार्क है। मिली जानकारी के मुताबिक पता चला है कि रेजिडेंस वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान बीएस रंधावा ने बताया कि उन्होंने पाक की सुंदरता को लेकर बड़ी देखरेख की है। 14 फरवरी को नगर निगम के हॉर्टिकल्चर विभाग की टीम सैक्टर 40सी के पार्क को देखने के लिए आई थी।

बाद में 19 फरवरी को सेक्टर 40 रेजिडेंस वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान को चंडीगढ़ प्रशासक के सलाहकार धर्मपाल ने सम्मानित किया। और पार्क दूसरे स्थान पर आया। इस मौके पर नगर निगम कमिश्नर अनंदिता मित्रा भी मौजूद थी।