6 महीने से सेक्टर 56 वासी गंदा सीवरेज वाला पानी पीने को मजबूर

पार्षद बोले अधिकारी व मेयर नहीं कर रहे कार्रवाई

गंदे पानी की वजह से पेट की इन्फेक्शन की समस्या सैक्टर में बनी हुई है

रागा न्यूज़ चंडीगढ़, के सेक्टर 56 कॉलोनी वासी बीते 6 महीनों से सीवरेज वाले गंदे पानी को पीने के लिए मजबूर हैं, मामला संबंधित अधिकारियों, अफसरों व नगर निगम की मेयर व कमिश्नर के ध्यान में हैं परंतु अधिकारी गंदा पानी पीने से फैलने वाली बीमारी का इंतजार कर रहे हैं। कॉलोनी में रहने वाले राजीव, दीपक, सुरेखा, मीना, सरवन कालिया, पप्पू व अनीता ने बताया कि सुबह-शाम होने वाली पानी की सप्लाई गंदी व बदबूदार आ रही है। उन्होंने बताया कि शायद कोई सीवरेज वाले गंदे पानी की सप्लाई साफ पानी की सप्लाई के साथ मिलने के कारण ऐसा पानी घरों में आ रहा है। उन्होंने बताया कि इलाके के पार्षद मनुवर अंसारी से मिलकर उनको पानी वाली समस्या के बारे में बताया गया। परंतु बीते 6 महीनों से पानी की सप्लाई में कोई सुधार नहीं आया।

वहीं, पार्षद ने बताया कि वह स्वयं संबंधित अधिकारियों व नगर निगम के मेयर व कमिश्नर आनंदिता मित्रा को कॉलोनी में आती गंदे पानी की समस्या संबंधी अवगत करवा चुके हैं और अनुरोध किया गया है कि लोगों को पेश आ रही पानी की समस्या व अन्य परेशानियों को मद्देनजर रखते हुए वह स्वयं अधिकारियों के साथ कॉलोनी का दौरा करें। वह कई बार गंदे पानी की आ रही सप्लाई भरकर नगर निगम के दफ्तर में अधिकारियों को दिखा चुके हैं, परंतु समस्या ज्यों की त्यों बनी होने के कारण कॉलोनी वासी परेशान हैं।