सिद्ध सर्व सांझा लंगर का आयोजन हिम एकता वेलफेयर महासंघ ने किया

पंचकूला : शास्त्रों में भी लिखा है कि अन्न दान महा दान सबसे बड़ा दान मना जाता है। हिम एकता वेलफेयर महासंघ रजि के ट्राइसिटी अध्यक्ष समाजसेवी विक्रांत शर्मा ने बताया कि सिद्ध पौणाहारी सर्व सांझा लंगर सेवा मिशन तथा हिम एकता वेलफेयर महासंघ जिला पंचकूला संयुक्त रुप से पंचकूला में सिद्ध सर्व सांझा लंगर सेवा मिशन को लेकर पंचकूला में कई सालों से लगातार प्रत्येक माह के ज्येष्ठ एतवार को सर्व सांझा लंगर का आयोजन करता आ रहा है।

जिसमें आसपास के क्षेत्र के सैकड़ों जरुरतमंद लोगों ने सपरिवार पहुंच कर लंगर का आंनद लिया। महासंघ पंचकूला के जिला प्रधान नरेश शर्मा व महासचिव सुशील पंडित ने बताया कि यह लंगर ज्येष्ठ ऐतवार तथा विशेष रूप से महाशिवरात्रि के पर्व पर बाबा बरोटा पार्क 14 -11 के चौक पर विशाल लंगर लगाया गया। इस लंगर में रवि राणा, जगरुप सिंह, विनोद शर्मा, परमजीत पटियाल, सुरेन्द्र लाडी, कमल धीमान, पंकज कटोच, चेतन शर्मा, राजकुमार, कमल, बृजमोहन शर्मा ने भी इस में सेवा की।